January 30, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: सोशल मीडिया पर युवक ने पाकिस्तान के प्रति प्रेम दिखाना पड़ा भारी, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

हरिद्वार:  पहलगांव आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच भंयकर तनाव की स्थिति बनी हुई है। आतंकी हमले में 27 बेकसूर लोगों की जान जाने से देश के लोगों में खासा गुस्सा है। इसी बीच एक युवक ने अपने व्हाट्सएप पर पाकिस्तान जिंदाबाद और पाक आर्मी का वीडियो लगाया। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक 27 अप्रैल को सम्प्रीत पुत्र सोहन सिंह निवासी नसीरपुर खुर्द ने थाना पथरी में तहरीर देकर ग्राम जसोदरपुर पथरी में अपने मामा के घर रिश्तेदारी में आते रहने वाले अनस नाम के युवक पर आरोप लगाया। तहरीर में कहाकि अनस ने अपने व्हाट्सएप स्टैटस पर एक वीडियो लगाई गई है, जो पाकिस्तान आर्मी से संबंधित है तथा उक्त वीडियो पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा हुआ था। शिकायत का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसकी धर पकड़ के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया।

पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सोमवार को आरोपित अनस पुत्र मुन्तजिर निवासी ग्राम जटोल थाना देवबंद उत्तर प्रदेश को देवबंद ग्राम जटोल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।

आरोपी को पकड़ने में फेरुपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक,उप निरीक्षक रोहित कुमार, कांस्टेबल मुकेश चौहान तथा कांस्टेबल जय पाल चौहान का विशेष योगदान रहा ।

About The Author