गजा से डी पी उनियाल की रिपोर्ट)- विकास खंड चम्बा के नगर पंचायत गजा मे टी एच डी सी के सहयोग से हितायु लोक कल्याण समिति नागणी के द्वारा 4 माह के निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण का शुभारंभ नगर पंचायत गजा अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान, जे.पी चमोली वरिष्ठ प्रबंधक सतर्कता बिभाग, के.एस. पंवार वरिष्ठ अधिकारी सामाजिक उत्तर दायित्व टी एच डी सी, ताजबीर सिंह खाती सदस्य जिला पंचायत गौंसारी, श्रीमती रंजना चौहान सभासद,दिवाकर पैन्यूली सचिव हितायु लोक कल्याण समिति व श्रीमती प्रियंका चौहान पूर्व प्रधान जयकोट ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया।
सेवा टी एच डी सी के मार्गदर्शन में हितायु लोक कल्याण समिति नागणी के सहयोग से नगर पंचायत गजा मे आयोजित 4 माह के कम्प्यूटर प्रशिक्षण मे 35 युवक/युवतियां चार अलग अलग पालियों मे प्रशिक्षण लेंगे।
नगर पंचायत गजा अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण क्षेत्र के युवाओं के लिए लाभदायक होंगे, उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार की ओर अग्रसर हों, टी एच डी सी के सतर्कता बिभाग के प्रबंधक जे पी चमोली कहा कि सतर्कता हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है, इसके लिए हम सभी को ठोस प्रयास करने होंगे। विस्तार से सतर्कता अपनाने के बारे में जानकारी दी,।
जिला पंचायत सदस्य ताजबीर सिंह खाती व जोत सिंह असवाल ने कहा कि धार अकरिया, मखलोगी, क्वीली, पालकोट पट्टी का क्षेत्र बांध प्रभावित है यहाँ पर टी एच डी सी सेवा मद से सहयोग की आवश्यकता है।
सामाजिक कार्यकर्ता व सेवा भारती के राजेन्द्र सिंह खाती ने सम्बोधन मे कहा, कम्प्यूटर प्रशिक्षण से स्वरोजगार के अवसर सृजित होंगे साथ ही युवाओं को सेवा प्रदाता बनना चाहिए।
जीवन में कम्प्यूटर का ज्ञान होने से अपने घरेलू कामकाज भी आसान होते हैं। सेवा मद टी एच डी सी के अधिकारी कुंवर सिंह पंवार ने बताया कि समय समय पर टी एच डी सी अनेक निशुल्क प्रशिक्षणों का आयोजन करता है जिससे जनता को लाभ मिले।
इस अवसर पर हितायु लोक कल्याण समिति के सचिव दिवाकर पैन्यूली, सभासद श्रीमती रंजना चौहान, पूर्व प्रधान मान सिंह चौहान, श्रीमती प्रियंका चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता डी पी उनियाल, मुख्य प्रशिक्षक शिव प्रकाश पंत,प्रशिक्षणार्थी निकिता, दीपिका, पुष्पा, निशा, संजना, किरन, अंजली, सलोनी, पूनम के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। अतिथियों का बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया।


More Stories
राजकीय महाविद्यालय मोरी में बड़े धूम धाम से मनायी राज्य स्थापना की रजत जयंती
संकल्प से सिद्धि तथा प्रगति संग समृद्धि के उद्बोधन के साथ मनाया गया देव भूमि रजत उत्सव
ग्रीन आर्मी देवभूमि ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस को ‘स्वच्छ संकल्प’ दिवस के रूप में मनाया