अंकिता हत्याकांड के बाद चर्चा में आए पुलकित आर्य की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है । यह फैक्ट्री स्वदेशी आयुर्वेद के नाम से थी। फैक्ट्री में आग किन वजहों से लगी है, इसका पता नहीं चल पाया है। पुलकित आर्य की ये फैक्ट्री रिजॉर्ट से सटी हुई है।
जानकारी मिलने तक दमकल की गाडि़यां मौके के लिए रवाना हो चुकीं थी। आज रविवार सुबह करीब 10 बजे रिसॉर्ट के बाहर तैनात पीएसी को फैक्ट्री वाले हिस्से में शार्ट सर्किट के चलते धमाकों की आवाज सुनाई दी।
पीएसी के जवान जब फैक्ट्री वाले हिस्से में पहुंचे तो वहां भीषण आग लग चुकी थी। दमकल दस्ते को मौके पर बुलाया गया है।
बता दें कि वनन्तरा रिसॉर्ट के ठीक पीछे भाजपा से निष्कासित नेता व पूर्व दायित्व धारी विनोद आर्य के पुत्र पुलकित आर्य की कैंडी फैक्ट्री है। बताते चलें कि वनन्तरा रिसॉर्ट में कार्यरत रिसेप्शनिस्ट अंकिता भण्डारी हत्याकांड हुआ था। जिसमें पुलकित आर्य मुख्य आरोपित है।
वनन्तरा प्रकरण के बाद से यह फैक्ट्री बंद है। प्रकरण के बाद कुछ व्यक्तियों ने इस फैक्ट्री में आग लगा दी थी जिसे बुझा दिया गया था। यहां पीएसी तैनात की गई है। थानाध्यक्ष लक्ष्मण झूला विनोद गुसाई ने बताया कि पीएसी ने पुलिस को फैक्ट्री वाले हिस्से में आग लगने की सूचना दी। फिलहाल प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने का पता चला है।