संजीव शर्मा,हरिद्वार: बिजली विभाग द्वारा अघोषित बिजली कटौती को लेकर शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के द्वारा मुख्य अभियंता (CHIEF) बिजली विभाग के कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया एवम अपनी मांगें पुरजोर तरीके से उठाई गई ।
शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता एवं महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि पिछले 1 महीने से बिजली विभाग द्वारा निरंतर अघोषित बिजली कटौती की जा रही है, जिससे व्यापारी वर्ग का बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है साथ साथ पढ़ने वाले छात्र छात्राएं बिजली कटौती की वजह से पढ़ नही पा रहे है, घरों में बिजली के अभाव में पानी की भारी किल्लत हो जाती है, इसी व्यवस्था को सुचारू करने के लिए आज शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर, शिवालिक नगर व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल मुख्य अभियंता के पास अपनी समस्याएं लेकर पहुंचा, मुख्य अधीक्षण अभियंता संजय टम्टा ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं पर पूरा पूरा ध्यान दिया जाएगा और भविष्य में बिजली कटौती नहीं की जाएगी ।
मुख्य अधीक्षण अभियंता ने बहुत जल्दी समस्त व्यापार मंडल प्रतिनिधिगण के साथ एक आम बैठक जिसमे बिजली विभाग के JE से लेकर DGM तक के सभी अधिकारी मौजूद होंगे बुलाई जाएगी, जिसमें व्यापारियों की रोज रोज होने वाली सभी समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा ।
शहर व्यापार मंडल संरक्षक रवि धींगरा एवम शिवालिक नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र विश्नोई ने कहा कि अगर बिजली कटौती की वजह से व्यापारी का व्यापार चौपट होगा तो फिर बिजली विभाग के दफ्तर भी नही चलने दिए जायेंगे, व्यापारी सदैव प्रत्येक सरकारी विभाग का सहयोग करता है, लेकिन विभाग आम जनता के सहयोग करने में कभी सक्रिय भूमिका नही निभाता ।
बिजली विभाग के अधिकारी अगर जनता के प्रति अपना रवैया नहीं बदलेंगे तो मजबूरन व्यापार मंडल को उग्र आंदोलन करने को विवश होना पड़ेगा ।
आज के प्रदर्शन कार्यक्रम में ओम प्रकाश विरमानी, रवि पाहवा, अशोक झांब,पवन धीमान, रविंद्र शर्मा, सुभाष तनेजा, हर्ष वर्मा, कमल अरोड़ा, वासु मेहता, पंकज वर्मा, संदीप पाहवा, नारायण आहूजा, राहुल आहूजा, दिनेश गोयल, अनुज गोयल, अनूप जिंदल, मनी पोपली, गौरव गोयल, प्रमोद तनेजा,अजय अरोड़ा,मोहित खुराना, लक्की,श्याम कोचर, अशोक धींगरा, वासदेव अरोड़ा,प्रेम अरोड़ा, स्पर्श कंसल, हिमांशु,तिलक अरोड़ा,गौरव अरोड़ा, मोहित खुराना,प्रदीप सेठी उपस्थित रहे ।