हरिद्वार, 13 जनवरी: वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के पदाधिकारियों ने पहले चार्टड अकाउंटेंट परीक्षा (सीए) परीक्षा पास करने वाली हरिद्वार की छात्रा अदिती सिंघल को सम्मानित किया।
इस अवसर पर वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने कहा कि प्रतिष्ठित चार्टर्ड एकाउंटेंट परीक्षा पास कर अदिती सिंघल ने पूरे वैश्य समाज को गौरवान्वित किया है। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि वैश्य समाज की प्रतिभाएं प्रत्येक क्षेत्र में समाज व देश का नाम रोशन कर रही है।
समाज को गौरवान्वित करने वाली अदिती सिंघल की सफलता से अन्य छात्र छात्राओं को भी प्रेरणा मिलेगी। दीपक सिंघल व मीनू सिंघल की सुपुत्री अदिती सिंघल ने 12 से 14 घंटे की कड़ी मेहनत से यह मुकाम प्राप्त किया है।
विशाल गर्ग ने कहा कि वैश्य समाज के लोग प्रत्येक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को दर्शाने का काम कर रहे हैं। राष्ट्र व देश की उन्नति में वैश्य समाज के लोगों का विशेष योगदान है।
इस अवसर पर रामबाबू बंसल, दीपक टंडन, दुष्यंत कुमार ने भी अदिती सिंघल व उनके माता पिता को बधाई दी।