हरिद्वार। बिजली बिलों में लगाए जा रहे अतिरिक्त सरचार्ज और किसानों के बिजली कनेक्शन काटे जाने के विरोध में कांग्रेस ने लक्सर में जोरदार प्रदर्शन किया।
पूर्व राज्य मंत्री रविंद्र सिंह आनंद के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शन के दौरान उस समय विवाद की स्थिति बन गई जब अधिशासी अभियंता मौके पर मौजूद नहीं रहे। पूर्व राज्य मंत्री और प्रदर्शनकारी लंबे समय तक कार्यालय के बाहर इंतजार करते रहे, लेकिन अधिकारी नहीं पहुंचे। इस पर कांग्रेस नेताओं ने इसे विभाग की तानाशाही और जनता के प्रति गैरजिम्मेदाराना रवैया बताया।
पूर्व राज्य मंत्री रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि जनता की समस्याओं को लेकर आए जनप्रतिनिधियों का इंतजार कराना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली विभाग किसानों और आम लोगों की परेशानियों को गंभीरता से लेने को तैयार नहीं है।
रविंद्र आनंद ने कहा कि वर्ष 2025 की भीषण बाढ़ के बाद आज भी हजारों परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, लेकिन बिजली विभाग सरचार्ज और विलंब शुल्क लगाकर जनता का शोषण कर रहा है। कनेक्शन काटे जा रहे हैं और ग्रामीणों पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं।
जब इस प्रदर्शन को 2027 के चुनाव से जोड़कर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वे एक राजनीतिक व्यक्ति हैं और पिछले 20 वर्षों से जनता की आवाज उठाते आ रहे हैं। लक्सर, खानपुर और खादर क्षेत्र में आज भी मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है, लेकिन सरकार जनता की पीड़ा समझने को तैयार नहीं है।
उन्होंने उत्तराखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2023 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लक्सर दौरे के दौरान किसानों और ग्रामीणों के तीन महीने के बिजली बिल माफ करने की घोषणा की थी, लेकिन आज तक उस पर कोई अमल नहीं हुआ।
काफी देर इंतजार के बाद पूर्व राज्य मंत्री रविंद्र आनंद ने फोन पर अधिशासी अभियंता से बात कर अपनी सभी मांगें रखीं और शासन-प्रशासन को ज्ञापन भेजने की बात कही। अंततः कार्यालय सहायक को ज्ञापन सौंपकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी विभाग और शासन-प्रशासन की होगी। इस दौरान कांग्रेस नेता फिरोज सिद्दीकी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।


More Stories
लोक निर्माण विभाग का अमीन, रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार
भारतीय परंपराओं में निहित हैं विश्व की समस्याओं का समाधान- गृह मंत्री अमित शाह
जेएनवी पौखाल टिहरी गढ़वाल में छात्र-छात्राओं के लिए गाइडेंस एवं काउंसलिंग सत्र का आयोजन