अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संगठन जिला इकाई नैनीताल द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन एम बी इंटर कॉलेज हल्द्वानी के हाल में आयोजित किया।
जिसमें उत्तराखंड बोर्ड के 75% से अधिक तथा सीबीएसई के 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले वंचित वर्ग के 65 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हुए छात्र-छात्राओं को भी इस अवसर पर सम्मानित किया।
उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा में जिला उद्यान अधिकारी के पद पर चयनित अभिनव कुमार टम्टा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में जितना अधिक सफलता से सीखा जा सकता है उतना ही अधिक असफलता से भी सीखा जा सकता है।
विशिष्ट अतिथि डॉ रचना टम्टा ने कहा कि सरकारी विद्यालयों से पढ़कर भी बच्चे अच्छे पदों पर जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्वयं उन्होंने ही राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी से ही इन्टर उत्तीर्ण किया है। केवल अपना लक्ष्य स्पष्ट रखें आपने कहां से पढ़ाई की है यह मायने नहीं रखता, बल्कि यह मायने रखता है कि आप क्या और कैसे पढ़ रहे हैं।
मुख्य अतिथि डॉ. ललित मोहन बेरी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई का कोई नियत समय नहीं होता है, पढ़ाई तब की जानी चाहिए जब आपका मन कर रहा हो, ऐसा करने से आप पूर्ण मनोयोग से पढ़ पायेंगे।
उन्होंने बच्चों को बताया कि बच्चों को अपने मोबाइल से सोशल मीडिया एप्स को डिलीट कर देना चाहिए तथा मोबाइल में सभी प्रकार के नोटिफिकेशंस बंद कर देने चाहिए। यदि आपको सोशल मीडिया से कुछ लेना ही है तो आप गूगल के माध्यम से भी उन्हें खोल सकते हैं।
सम्मानित होने वाले बच्चों में प्रमुख रूप से प्रणीत कुमार, सौरभ टम्टा, संचित त्रिकोटी, मोनाल कुमार आर्य, वैष्णवी, अविरल दीप, भावना आर्य, मीनाक्षी आर्य, हिमांशु, अलंकृता, शिवम, ईशान, राधा आर्य, आदित्य चंद्र, गौरव आर्य, आदित्य कुमार, मंत्राषा, प्रीति आर्य, श्वेता आर्य, विदुषी प्रियदर्शनी, तुषार आर्य, सोनी आर्या, कविता, अर्पिता आर्या, शिवम पुष्कर, अंशिका बैरवा कमल किशोर आदि थे।
शिक्षक एसोसिएशन नैनीताल के साथियों ने नई पहल करते हुए सेवानिवृत हुए शिक्षक–शिक्षिकाओं को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जिनमें श्री मनोहर लाल, श्री नन्द किशोर क़ुरील, श्री किशन राम टम्टा, श्री मोहन चंद्र बजाज, श्री मदन चंद्र, श्रीमती चम्पा आर्या जी, श्री रमेश चंद्र आदि थे।
इस अवसर पर कुशल संगठनकर्ता श्री दुर्गा प्रसाद, श्री विजय कुमार, श्री इंद्र कुमार आर्य, श्री मनोज कुमार, श्री मनोज त्रिकोटी, श्री गिरीश बेरी, श्री जगदीश कुमार विमल, श्री गोविंद आर्य, डा राजेंद्र प्रसाद आर्य, श्रीमती रेखा आर्या, श्रीमती नीलम आर्या, श्रीमती चंपा आर्या, श्री दिनेश चंद्र लोबियाल, श्री चंद्रशेखर लोबियाल सहित अन्य शिक्षक–शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथि संस्थापक सदस्य श्री रमेश चन्द्रा, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री डी आर बाराकोटी, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता आर्या मैडम ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
युवा जिलाध्यक्ष नैनीताल वीरेंद्र कुमार टम्टा जी ने अपनी टीम के साथियों के साथ मिलकर इस वर्ष से संगठन के सेवानिवृत साथियों को भी सम्मानित करने का जो निर्णय लिया है वो शिक्षक एसोसिएशन के सभी जिलाध्यक्षों के लिए प्रेरणादायक जरूर होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार टम्टा तथा संचालन महामंत्री दीपदर्शन ने किया।