संजीव शर्मा,एनटीन्यूज़: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विभिन्न विभागों के अंतर्गत वाहन चालक के 161 परिवहन विभाग के अंतर्गत प्रवर्तन चालक के 2 पदों तथा नागरिक सुरक्षा विभाग के अंतर्गत डिस्टेंस राइडर के 1 पद अर्थात कुल 110 पद रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 10 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन 27 अगस्त 2021 से प्रारंभ हो जाएंगे।

आयोग द्वारा ओटीआर को अनिवार्य कर दिया गया है जिन अभ्यर्थियों द्वारा वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल नहीं भरे गए हैं उन्हें आवेदन पत्र भरने के पूर्व ओटीआर भरना अनिवार्य है ओसीआर में भरी गई जानकारी या डाटा आवेदन पत्र का भाग बनेगा अतः आवेदन पत्र भरने से पूर्व ओटीआर अत्यंत सावधानी पूर्वक भरें।

अभ्यर्थियों के चयन हेतु आयोग द्वारा अभ्यर्थियों की वस्तुनिष्ठ प्रकार की ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कराई जा सकती है। अधिक जानकारी आयोग की वेबसाइट http://www.sssc.uk.gov.in पर जाकर प्राप्त की जा सकती है।

समूह-ग के अन्तर्गत पदनाम-वाहन चालक के पदों पर सीधी भर्ती के विज्ञापन हेतु क्लिक करें

 

 

About The Author