December 24, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

अभाविप देवप्रयाग इकाई की नवीन कार्यकारिणी गठित

Img 20240830 Wa0017

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देवप्रयाग इकाई नगर एवं कॉलेज इकाई की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया।

29 अगस्त को हुई इस बैठक में विभाग संगठन मंत्री दीपक रावत जी ने परिषद के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत करने एवं छात्र हितों के लिए आवाज उठाने के लिए कहा।एवं विद्यार्थी परिषद को आगे बढ़ाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

Img 20240830 Wa0016

वहीं पूर्व महासंघ कोषाध्यक्ष श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय नवीन कुमार ने परिषद के कार्यकर्ताओं को बताया कि एबीवीपी विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन हैं, जो प्रत्येक स्कूल कॉलेजों में जाकर छात्र हितों में आवाज उठाता है व कार्यकारिणी गठित करके छात्र हितों में कार्य करता है।

तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग अरविंद रावत ने भी कारकर्ताओ को परिषद के बारे में जानकारी दी गई।

उसके पश्चात चुनाव अधिकारी नीरज ध्यानी जी ने नगर एवं कॉलेज इकाई की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की। नगर इकाई की घोषणा के अंतर्गत आर्यनदीप को नगर मंत्री एवं कॉलेज इकाई के गठन के तहत प्रियभरत को कॉलेज अध्यक्ष नियुक्त किया गया। अन्य पदों पर भी पदाधिकारी नियुक्त किए गए।

विभाग संगठन मंत्री दीपक रावत , चुनाव अधिकारी नीरज ध्यानी, नवीन कुमार,अरविंद रावत द्वारा सभी को बधाई दी गई।

About The Author