January 28, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

अमर उजाला फाउंडेशन ने नगर पंचायत गजा के सहयोग से आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर

डी पी उनियाल गजा टिहरी गढ़वाल नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत कार्यालय गजा में अमर उजाला फाउंडेशन ने नगर पंचायत अध्यक्ष मीना खाती के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।

स्वास्थ्य शिविर में 60 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, लीवर फंक्शन टेस्ट निशुल्क करने के साथ ही दवाइयां वितरित की गई।

शिविर में मौजूद डाक्टर योगेश ने जांच करने के साथ ही स्वास्थ्य सम्बन्धी परामर्श भी दिया।

स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष मीना खाती व डा. योगेश गरजोला ने संयुक्त रूप से किया। अध्यक्ष मीना खाती ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर आयोजित होने पर लोगों को सुविधाएं उपलब्ध होंगी साथ ही प्रारम्भिक जांच के बाद इलाज कराने में मदद मिलेगी।

डाक्टर योगेश गरजोला ने कहा कि छोटी छोटी असावधानियों से ही बिमारियां बढ़ती हैं ,अमर उजाला के प्रभारी गंगा प्रसाद थपलियाल ने बताया कि जनपद टिहरी के सुदूरवर्ती इलाकों में अमर उजाला फाउंडेशन निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करके स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद जानकारी भी दे रहा है ।

इस अवसर पर नर्सिंग स्टाफ देवेन्द्र सिंह, टेक्निशियन संजय डालाकोटी के अलावा भारतीय जनता पार्टी टिहरी के वरिष्ठ नेता रवि सेमवाल, समाजसेवी दिनेश प्रसाद उनियाल, रिटायर सूबेदार मनजीत सिंह नेगी, अजय सिंह गुसाईं,कु.नेहा ,कुंवर सिंह रावत,सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

About The Author