डी पी उनियाल गजा टिहरी गढ़वाल नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत कार्यालय गजा में अमर उजाला फाउंडेशन ने नगर पंचायत अध्यक्ष मीना खाती के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।
स्वास्थ्य शिविर में 60 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, लीवर फंक्शन टेस्ट निशुल्क करने के साथ ही दवाइयां वितरित की गई।
शिविर में मौजूद डाक्टर योगेश ने जांच करने के साथ ही स्वास्थ्य सम्बन्धी परामर्श भी दिया।
स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष मीना खाती व डा. योगेश गरजोला ने संयुक्त रूप से किया। अध्यक्ष मीना खाती ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर आयोजित होने पर लोगों को सुविधाएं उपलब्ध होंगी साथ ही प्रारम्भिक जांच के बाद इलाज कराने में मदद मिलेगी।
डाक्टर योगेश गरजोला ने कहा कि छोटी छोटी असावधानियों से ही बिमारियां बढ़ती हैं ,अमर उजाला के प्रभारी गंगा प्रसाद थपलियाल ने बताया कि जनपद टिहरी के सुदूरवर्ती इलाकों में अमर उजाला फाउंडेशन निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करके स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद जानकारी भी दे रहा है ।
इस अवसर पर नर्सिंग स्टाफ देवेन्द्र सिंह, टेक्निशियन संजय डालाकोटी के अलावा भारतीय जनता पार्टी टिहरी के वरिष्ठ नेता रवि सेमवाल, समाजसेवी दिनेश प्रसाद उनियाल, रिटायर सूबेदार मनजीत सिंह नेगी, अजय सिंह गुसाईं,कु.नेहा ,कुंवर सिंह रावत,सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।


More Stories
हरिद्वार: यूसीसी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक मदन कौशिक, मेयर किरण जैसल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
हरिद्वार: प्रेस क्लब में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
गजा: जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम आयोजित,31 शिकायतें दर्ज