January 13, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

“अम्बरीष कुमार विचार मंच” ने पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार की मनाई जयंती 

संजीव शर्मा, एनटीन्यूज़, हरिद्वार: आज यूनियन भवन मायापुर में स्व पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार जी की जयंती मनाई गई ।

इस अवसर पर स्व अम्बरीष कुमार जी की पत्नी डा प्रतिमा कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । सभा को संबोधित करते हुए अम्बरीष कुमार विचार मंच के अध्यक्ष मुरली मनोहर और हाईडल यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक टंडन ने कहा कि अम्बरीष कुमार जी की विचारधारा सर्वधर्म समभाव की थी वो हर समय गरीब गुरबत की लड़ाई लड़ने को तैयार रहते थे

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी और भेल ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष देवाशीश भट्टाचार्य ने कहा कि अम्बरीष कुमार हरिद्वार की राजनीति के अपरिहार्य थे पक्ष , विपक्ष के सब लोग उनकी राजनीति का लोहा मानते थे उनके साथ जिन्हें उन्हें राजनीति का एबीसीडी सिखाया वो आज हर राजनीतिक पार्टी में है

मेयर पति अशोक शर्मा और यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वरूण बालियान ने कहा कि अम्बरीष कुमार जी का व्यक्तित्व संर्धषशील रहा है हरिद्वार के हित हर आन्दोलन में उनकी भूमिका होती थी इसलिए हर तबके का व्यक्ति उनसे जुड़ा रहता था पार्षद राजीव भार्गव और धर्मपाल ठेकेदार ने कहा कि अम्बरीष कुमार जी विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम अम्बरीष कुमार विचार मंच करेगा ।

अम्बरीष कुमार जी की विचारधारा और कांग्रेस की विचारधारा एक है इसलिए सबको एकजुट होकर काम करना पड़ेगा । सभा में आह्ववान किया गया कि अम्बरीष कुमार जी जयंती के अवसर पर 19 दिसंबर को ने नेहरू युवा केंद्र में जो विशाल जनसभा आयोजित की जा रही है उसमें अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अम्बरीष कुमार जी सच्ची श्रद्धांजलि दे।

19 दिसंबर की जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत , प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल , सह प्रभारी दीपिका पांडे सिंह सहित अन्य गणमान्य नेता भाग लेंगे।

सभा का संचालन पूर्व पार्षद अमन गर्ग ने किया। सभा में सुभाष घई , सोम त्यागी , मुकुल जोशी , राजेंद्र भारद्वाज , क्षेत्रपाल सिंह , अजमल मोदी, विजय प्रजापति, पार्षद जफर अब्बासी ,आकाश भाटी , सुनील कुमार, अनिल चौहान, उत्कर्ष वालिया , दीपक जखमोला , अमित चंचल, मोहित , भूषण शर्मा, दीपक राजपूत ,अमन चौहान, मुन्ना, मुकुल माहेश्वरी, सचिन कुमार , तरूण व्यास , दीपक कोरी , धनीराम , साजिद अहमद, अशोक सैनी , रमेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

About The Author