अल्मोड़ा:  पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। मामला अल्मोड़ा जिले के सल्ट से सामने आया है। सल्ट के मारचूला कूपी गांव के पास जीएमओयू की एक बाद अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

इस सड़क हादसे में अबतक 36 लोगों की मौत हो गई। हादसे के वक्त बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने में बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कुमाऊं मंडल आयुक्त दीपक रावत और अल्मोड़ा के जिलाधिकारी से दुर्घटना की जानकारी लेते हुए राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

एक सोशल मीडिया पोस्ट में मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाने के लिए तेजी से कार्य कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

  • अल्मोड़ा सल्ट तहसील के मारचूला कूपी गांव के पास हुआ सड़क हादसा
  • अल्मोड़ा बस हादसे में 36 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल
  • सीएम धामी ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख, घायलों को 1-1 लाख मुआवजे की घोषणा की
  • पीएम मोदी ने पीएम राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख, घायलों को 50-50 हजार की राहत राशि की घोषणा की.
  • पीएम मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी ने हादसे पर शोक जताया
  • हादसे की मजिस्ट्रियल जांच कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत करेंगे
  • सीएम धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के ARTO प्रवर्तन को किया निलंबित
  • सीएम धामी दिल्ली के अपने कार्यक्रम रद्द करके उत्तराखंड रवाना