Wednesday, October 15, 2025

समाचार

आईआईटी रूड़की में बीटेक के छात्र ने हॉस्‍टल में फांसी लगाकर की आत्महत्या

हरिद्वार:  आईआईटी रूड़की में बीटेक के एक छात्र का शव हॉस्टल के कमरे में लटका मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतक आईआईटी रुड़की बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र था।

जानकारी के अनुसार संस्थान परिसर स्थित जवाहर भवन हॉस्टल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक छात्र का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला।

शव को देखते ही अन्य छात्रों में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी हॉस्टल के अधिकारियों द्वारा संस्थान अधिकारियों और फिर उनकी ओर से पुलिस को दी गई।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।



It’s easy to learn

About The Author