- वस्त्रम प्रर्दशनी 20 को भी जारी रहेगी…
राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा में दिनांक 19 जनवरी 2023 को जीपीईएम विभाग तथा महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में “आकृति 2023 ” फैशन शो तथा वस्त्रम 2023 वस्त्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा कोटा डॉक्टर रघुराज परिहार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कोटा विश्वविद्यालय, कोटा से डॉक्टर मीनू महेश्वरी थी।
इस प्रदर्शनी में छात्राओं द्वारा अनेक उत्पाद तैयार किए गए जिन्हें बिक्री के लिए भी रखा गया। प्रदर्शनी में आर्टिफिशियल ज्वेलरी, फोटो फ्रेम, की चेन, हैंडीक्राफ्ट तथा अजरख प्रिंट के विभिन्न उत्पाद रखे गए थे।
अतिथियों तथा छात्रों द्वारा इस प्रदर्शनी का बढ़-चढ़कर आनंद लिया गया। प्रदर्शनी में खानपान की सामग्री भी रखी गई थी। प्रदर्शनी के अवलोकन के पश्चात अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर आकृति 2023 फैशन शो का आरंभ किया गया।
कार्यक्रम प्रभारी *रविंद्र चतुर्वेदी द्वारा अतिथियों का शाब्दिक* स्वागत किया गया तथा प्राचार्य डॉ अशोक कुमार गुप्ता ने डॉ रघुराज परिहार को छात्राओं द्वारा तैयार किए गए सेश पहनाकर सम्मान किया। डॉक्टर मीनू महेश्वरी का डॉक्टर *विनय चतुर्वेदी* द्वारा सैश पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका श्रीमती रोहिणी कोहली (जेसीआई इंटरनेशनल ट्रेनर) एवं नम्रता वाधवानी( द टीवी सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट) ने निभाई ।
फैशन शो में जीपीईएम विभाग की छात्राओं द्वारा तैयार की गई आकर्षक ड्रेसेस को बड़े ही आकर्षक अंदाज में मॉडल्स द्वारा स्ट्रीट स्टाइल रैंप वॉक द्वारा दिखाया गया। फैशन शो में अलग-अलग थीम के राउंडस डिजाइनर द्वारा दिखाए गए। मॉडल्स की **कोई ग्राफी लिफ्ट* द्वारा प्रशिक्षित स्टाइलिश जूही *बना* द्वारा की गई। फैशन शो के राउंड में इडी सपाय, सतरंगी गर्ल्स इन अतरंगी अंदाज़, मैजिकल 12 यारड्स, बैक टू स्कूल बजट ब्राइड, स्ट्रीट ग्लो, टाइमलेस क्लासिक्स, शेड्स ऑफ ब्लू, चौखी बांधनी गोटा, जॉनथेरिया, बार्बी डॉल रंग डोरिया, सनसेट, क्रेज़ी इल्यूजन, दोरासू, अवेल मैजिक, वेडिंग कलेक्शन मूनलाइट थीम्स के अंतर्गत डिज़ाइनर ने बहुत ही सजना आत्मक कार्य करते हुए खूबसूरत पोशाकों का प्रदर्शन किया।
डिजाइनर टीम ने वर्तमान में अध्ययनरत छात्राओं के अलावा पूर्व छात्राओं ने भी अपनी सृजनात्मकता का परिचय दिया। आज के फैशन शो में बेस्ट डिजाइनर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रियंका मेहरा, द्वितीय एम ए प्रीवियस की छात्राएं तथा गजाला तृतीय रही। बेस्ट मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम जानवी नामा, द्वित्तीय आयुषी शर्मा तृतीय कृति विजय रही।
विजेता छात्राओं को पारितोषिक वितरण तथा अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। *टाइटन* में डॉक्टर प्रेरणा शर्मा डॉक्टर राजेंद्र महेश्वरी डॉक्टर सपना कोतरा डॉक्टर *अनीता* श्रीवास्तव डॉक्टर दीपा स्वामी डॉक्टर *प्रभात* शर्मा डॉक्टर हिमानी सिंह डॉक्टर सुनीता शर्मा तथा अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर प्रेरणा शर्मा द्वारा किया गया तथा अंत में सभी को धन्यवाद दिया गया. डॉक्टर सपना कोतरा ने बताया कि छात्राओं हेतु वस्त्रम 2023 प्रदर्शनी दिनांक 20 जनवरी 23 को भी जारी रहेगी.