लखनऊ: आदर्श व्यापारी एसोसिएशन इन्दिरा नगर इकाई की बैठक इन्दिरा नगर कार्यालय मयूर कॉम्प्लेक्स में अयोजित की गई।
जिसके मुख्य अतिथि नेताजी सुभाष चंद्र बोस पत्रकार एसोसिएशन के चेयरमेन नवल किशोर त्रिपाठी तथा विशिष्ट अतिथि प्रदेश विधि सलाहकार एडवोकेट सुनिधि चौधरी रहीं, वहीं बैठक की अध्यक्षता संरक्षक प्रीतम गुप्ता ने की।
सदस्यता अभियान के तहत नए सदस्य के रूप में एडवोकेट अपर्णा सिन्हा, रश्मि दुबे, अनिल गुप्ता , हरिनारायण सिंह को पदाधिकारियों द्वारा पटका पहनाकर संगठन में शामिल किया गया।
बैठक में संरक्षक प्रीतम गुप्ता के जन्मदिन पर केक भी काटा गया।
बैठक में इन्दिरा नगर इकाई के संरक्षक एडवोकेट प्रीतम गुप्ता को संगठनात्मक गतिविधियों के लिए शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
बैठक में इक्विटज स्मॉल बैंक के बीडीएम गौरव अग्रहरि एवं बैंक से आए बैंककर्मियों ने व्यापारी हित के लिए व्यापारी दुर्घटना बीमा & स्वास्थ सम्बन्धी & बचत खाते की जानकारी भी प्रदान की।
इन्दिरा नगर इकाई के अध्यक्ष आकाश अग्रवाल द्वारा बताया गया कि यातायात व्यापारी जागरूकता अभियान के तहत पूरे प्रदेश में प्लेक्स, पम्पलेट, नुक्कड़ सभाएं करके व्यापारी बंधुओं को जागरुक किया जाएगा।
अंत में सभी पदाधिकारी बंधुओं द्वारा मुख्य अतिथि नवल किशोर त्रिपाठी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया।
बैठक के बाद यश पैराडाइज, अयोध्या लखनऊ रोड सभी व्यापारी बंधुओं ने चटकारे व्यंजनों का लुफ्त उठाया। डिनर पार्टी में में सचिव सुनील रावत, सचिव शरद मेहरोत्रा, सचिव अविनाश जैसवाल,उप सचिव आशुतोष अवधवाल, सितांशु सोनकर, प्रचार मंत्री यशपाल सिंह विधि सलाहकार एडवोकेट कृष्ण लाल, अक्षत कुमार, शुभम मिश्रा, आयुष श्रीवास्तव, गौरव कुमार एवं यश बिल्डर के चेयरमेन सतपाल सिंह, वाइस प्रेसिडेंट विनीत पांडेय भी मौजूद रहे।