लखनऊ: आदर्श व्यापारी एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी के नेतृत्व में आज नव नियुक्त जिलाधिकारी लखनऊ “विशाख जी अय्यर” से मिला।

उनको पुष्प गुच्छ, शॉल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया, संगठन द्वारा श्रीमान को व्यापारियों क़ी समस्याओ से अवगत कराया गया, एवं “व्यापारी हेल्प लाइन” क़ी मांग रखी गयी।

इसके साथ साथ लखनऊ महानगर क़ी प्रमुख समस्या ट्रैफिक जाम से निजात के लिए ई रिक्शा संचालन के लिए रुट निर्धारित करने एवं लखनऊ महानगर में लखनऊ नगर निगम द्वारा गृह कर, जल कल शुल्क, सीवर शुल्क के नाम पर व्यापारीयों के उत्पीड़न सहित 8 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया।

इस अवसर पर संगठन के मण्डल अध्यक्ष राजकुमार रावत , ट्रांसगोमती अध्यक्ष शीलू जायसवाल , होटल एसोसिएशन अध्यक्ष निशान्त दुबे जी, इंद्रा नगर अध्यक्ष आकाश अग्रवाल इन्दिरा नगर इकाई सचिव अविनाश जायसवाल , कृष्ण कुमार सोनी , महानगर अध्यक्ष श्री मोहित सोनी , पवन शुक्ला , हर्ष बंसल जी, गुंजन केसरवानी , प्रवीन श्रीवास्तव , जितेन्द्र सोनी आदि व्यापारी बंधु मौजूद रहे।

About The Author