December 14, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

आनंद सेवा समिति ने मनाया रानी लक्ष्मीबाई जयंती दिवस

संजीव शर्मा,एनटीन्यूज़: 19 नवंबर 2021 आज शुक्रवार को आनंद सेवा समिति के द्वारा रानी लक्ष्मीबाई का जयंती दिवस मनाया गया.

संस्था की अध्यक्ष डॉक्टर ममता सिंह ने रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर प्रकाश डाला योग गुरु देवेंद्र ने रानी लक्ष्मीबाई की द्वारा किए गए कार्य की सराहना की और देश में अच्छी भावना विदेश को ऊंचाई की ओर ले जाने की शपथ ग्रहण की.

उन्होनें कहा कि महिलाएं शक्ति का परिचय रानी लक्ष्मीबाई ने दिया था वह हमारे लिए अद्भुत और आदित्य है, ममता सिंह ने आगे कहा कि सभी महिलाएं शक्ति रानी लक्ष्मीबाई के चरित्र से कुछ सीखें और देश को एक नई दिशा की ओर ले जाएं आज हमारे देश की शक्ति एक शक्ति को जरूरत है और महिलाएं बेटियों का योगदान इसमें सर्वोपरि है.

हम आनंद सेवा समिति सभी से आग्रह करते हैं कि अपने देश को सशक्त मजबूत और एकता बनाने के लिए रानी लक्ष्मीबाई से सीख लेते रहे उनके कार्यों की सराहना करते रहे ,

इस कार्यक्रम  र्में  संस्था के सभी कार्यकर्ताओं सहित , योग गुरु देवेंद्र जी, विपिन अग्रवाल जी ,डॉ बीके अग्रवाल, संगीता पांचाल, कविता देवी ,मुन्नी ,वीके यशपाल, सीमा कुशवाहा ,प्रेमलता कोरी ,विनीता पाल ,पंडित संजय शर्मा ,सरोज मुन्नी , राकेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे

About The Author