हरिद्वार : धनौरी पी.जी. कॉलेज, धनौरी के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा “रीसेंट डेवलपमेंट फ्रॉम ऑयल पाल्म लीव्स टू फंक्शनल मैटेरियल”विषय पर ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया।
धनौरी पी.जी कॉलेज एवं बेंगकुलु विश्वविद्यालय इंडोनेशिया के मध्य हुए करार के क्रम में रसायन विभाग द्वारा इस व्याख्यान का आयोजन प्राचार्य डा. विजय कुमार जी के माध्यम से कराया गया।
यह व्याख्यान बेंगकुलू विश्वविद्यालय के डीन /प्रोफेसर मैथमेटिक्स एंड नेचुरल साइंसेज इंडोनेशिया के साल प्रिमा युद्धा के द्वारा दिया गया ।
उन्होंने समझाया की किस प्रकार से पाल्म की पत्तियों से कैसे फंक्शनल मैटेरियल का संश्लेषण किया जा सकता है, उन्होंने पाल्म ऑयल लीव्स से चाइनीज बंदगोभी की खेती के उत्पादन में अनुसंधान किया उन्होंने पाया की आम खाद की अपेक्षा पाल्म की पत्तियां अधिक लाभकारी है
उन्होंने विद्यार्थियों को इस विषय में और अधिक शोध करने एवं अपनी जिज्ञासा बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
इस व्याख्यान के सफल आयोजन में रसायन विज्ञान विभाग के विभिन्न शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. मोनिका वत्स, डॉ. अर्पित सिंह, श्रीमती अंजलि सैनी के द्वारा किया गया ।
अतिथि व्याख्यान में महाविद्यालय के समस्त सहायक आचार्यों एवं छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।