इंदर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल के एन.एस.एस. स्वयंसेवकों द्वारा आज महाविद्यालय में धूमधाम से उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एक संगोष्ठी तथा एक दिवसीय एन.एस.एस शिविर का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. बी.आर. भद्री द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शहीदों को नमन कर किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने युवा शक्ति को राज्य के विकास में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राध्यापक डॉ. अंधरूती शाह राठी, डॉ. बबीत कुमार बिहान, डॉ. पंकज यादव द्वारा उत्तराखंड राज्य स्थापना के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त किये गए, जिसमें वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को राज्य की स्थापना, शहीदों, सांस्कृतिक विरासत और विकास के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से बताया और विद्यार्थियों को राज्य के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
एन.एस.एस. स्वयंसेविका कु. खुशी एवं कु. प्रीति ने भी अपने संबोधन में राज्य स्थापना, आंदोलन, और शहीदों के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अंधरूती शाह राठी द्वारा किया गया।
तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंधरूती शाह राठी के नेतृत्व में एक दिवसीय एन.एस.एस शिविर के दौरान स्वयंसेवियों ने श्रमदान करते हुए महाविद्यालय परिसर व आस पास के क्षेत्र में साफ सफाई की। इस दौरान उन्होंने कूड़ा, पॉलीथिन, सूखे पत्ते इत्यादि एकत्रित कर उसका निस्तारण किया। शिविर के अंत में स्वयंसेवियों ने अल्पाहार ग्रहण किया।
इस दौरान महाविद्यालय प्राध्यापकगण डॉ. बी.आर. भद्री, डॉ. अंधरूती शाह राठी, डॉ. बबीत कुमार बिहान, डॉ. पंकज यादव, डॉ. अनुरोध प्रभाकर , महाविद्यालय कर्मचारीगण श्री राजेंद्र सिंह राणा, श्री अनिल, श्रीमति कुसुम इत्यादि उपस्थित रहे।