Friday, October 17, 2025

समाचार

इंदर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी में मतदाता जागरूकता रैली आयोजित

Img 20240316 181617

आज दिनांक 16,,.03.2024 को इंदर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल में प्राचार्य प्रोफेसर ए. एन. सिंह जी के निर्देशन में स्वीप के नोडल अधिकारी डॉक्टर संजीव प्रसाद भट्ट व सदस्य श्रीमती संतोषी द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई । इस रैली में बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।

प्राचार्य महोदय ने आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने हेतू प्रोत्साहित किया और कहा कि मतदान हमारा अधिकार है। सभी मतदाता अपने परिवार को लेकर मतदान करने अवश्य जाएं। उन्होंने सभी को मतदान की शपथ दिलाई और जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

स्वीप नोडल अधिकारी डॉ भट्ट ने छात्रों से मतदाता जागरूकता के लिए नारे लगवाए। उपरोक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ बी आर भद्री, डॉ के एल गुप्ता, डॉ श्याम व कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।

About The Author