October 18, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

इंदर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय, पौखाल, टिहरी में एलबेंडाजोल कृमि मुक्ति दवा का हुआ वितरण

Img 20240910 Wa0160

इंदर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय, पौखाल, टिहरी गढ़वाल में एलबेंडाजोल कृमि मुक्ति दवा का वितरण।

आज दिनांक 10.09.2024 को इंदर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय, पौखाल, टिहरी गढ़वाल में कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर एन.एस.एस. इकाई के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत महाविद्यालय के 19 वर्ष से कम आयु के छात्र-छात्राओं को निकटवर्ती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मगरों की आशा कार्यकत्री प्रतिभा एवं डॉo गुनसोला जी के दिशानिर्देशन में कृमिनाशक एल्बेंडाजोल दवाई खिलाई गई।

प्राचार्य महोदय डॉ. ए. एन. सिंह ने कृमि संक्रमण से शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को बताते हुए संक्रमण से बचाव के तरीकों की जानकारी दी।

कार्यक्रम की संयोजक डॉ. अंधरूती शाह रही।

इस अवसर पर डॉ. अंधरूती शाह, डॉ. बालक राम भद्री, डॉ अनुरोध प्रभाकर, डॉ. के.एल. गुप्ता, डॉ. पंकज यादव, डॉ. श्याम कुमार, कार्यालय कर्मचारीगण श्रीमती कुसुम, सर्वश्री राजेंद्र राणा, अनिल, मनोज, राजपाल और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

About The Author