January 25, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित पुस्तक का विमोचन

Img 20231226 Wa0015

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित संपादित पुस्तक “NEP2020: रिफॉर्म्स इन इंडियन एजुकेशन सिस्टम” का विमोचन देहरादून स्थित अपने कैंप कार्यालय में किया।

उच्च शिक्षा मंत्री ने संपादित पुस्तक के संपादन मंडल में शामिल राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ के प्राध्यापक श्री विनीत कुमार श्री दीपक धर्मशक्तु, श्री कुलदीप व डॉ हरीश यादव को पुस्तक के प्रकाशन के लिए शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा में नई शिक्षा नीति के महत्व व शिक्षा के उन्नयन हेतु यह पहल अनुकरणीय है।

इस अवसर पर प्रोफेसर देवेंद्र भसीन उपाध्यक्ष उच्च शिक्षा उन्नयन समिति (राज्य मंत्री) भी उपस्थित रहे ।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी ने संपादक मंडल की सराहना करते हुए कहा कि यह पुस्तक नई शिक्षा नीति लागू होने पर उच्च शिक्षा में आए बदलावों पर गहनता से प्रकाश डालती हैं और इसके माध्यम से शिक्षा से जुड़े तमाम लोगों के लिए यह अवश्य ही लाभप्रद साबित होगी ।

इस मौके पर महाविद्यालय परिवार के सदस्यों में डॉ0 रजनी लस्याल, डॉ0 अशोक कुमार अग्रवाल, श्री विनीत कुमार ,श्री आलोक बिजल्वाण उपस्थित रहे।

About The Author