January 26, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

उत्तराखंड:पति-पत्नी के झगड़े में गयी 4 महीने की बेटी की जान

उत्तराखंड: राज्य के पुरोला विकासखंड मोरी के कुंनरा गांव में पति पत्नी की आपसी झगड़े में 4 महीने की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई ।

जानकारी के अनुसार पति ने पत्नी की गोद से मासूम बच्ची को उठाकर जमीन में पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार विकासखंड मोरी के कुनरा गांव में रहने वाले बजरंगी और सुनीता पति पत्नी के बीच में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ झगड़े के दौरान पति बजरंगी ने पत्नी सुनीता की गोद में सो रहे 4 माह के बच्चे को उठाकर जमीन में पटक दिया, आनन-फानन में पत्नी सुनीता बच्चे को मोरी चिकित्सालय लाई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पत्नी का आरोप है कि बजरंगी हमेशा उससे झगड़ा करता रहता है और आज भी उसने इस तरह की हरकत की जिससे 4 महीने की मासूम की जान चली गई। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि बजरंगी यूपी बलरामपुर का रहने वाला है 2 साल पहले उसने पुरोला में सुनीता से शादी की और अब वह यही रह रहा है।

 

About The Author

You may have missed