पूर्व राज्य मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्या के रिजॉर्ट पर देर रात बुलडोजर पहुंच गया है और रिजॉर्ट को गिराया जा रहा है
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपराधियों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया है
प्रशासन का पूरा अमला मौके पर पहुंचा हुआ है सुबह विधानसभा में नियुक्ति के मामले में विधानसभा अध्यक्ष और सरकार ने जिस तरह से कार्रवाई की है वह काबिले तारीफ थी उसके बाद उत्तराखंड की बेटी अंकिता के आरोपियों पर जिस तरह की कार्रवाई हुई है उसके बाद यह साफ है कि मौजूदा सरकार ने एक बात तो ठान ली है कि इतने विरोध के स्वर अगर उठ रहे हैं तो जरूर सिस्टम में कुछ झोल है लिहाजा सिस्टम को सिस्टम से हटकर सुधारा जाएगा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐसा करके उत्तराखंड में अपनी एक अलग छवि जरूर बना ली है
उक्त राजस्व उपनिरीक्षक विवेक कुमार द्वारा अपने कार्यो में घोर लापरवाही की गई। जिस कारण कानून एवं शांति व्यवस्था में बाधा उत्पन्न हुई है। साथ ही विवेक कुमार के उक्त कृत्य से शासन-प्रशासन की छवि धूमिल हुई है।
जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे द्वारा राजस्व उपनिरीक्षक, विवेक कुमार के इस कृत्य को घोर संदिग्ध लापरवाही मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है।