देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड में नाबालिक बालिकाओं के साथ यौन हिंसा की वारदातें बढ़ना गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है ताजा मामले में एक अनाथालय में नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।

यहां बाल बिनीता आश्रम में रहने वाली नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी युवक भी नाबालिग है और आश्रम में ही रहता है वहीं बताया जा रहा है कि नाबालिग बालिका 5 महीने की गर्भवती है जिसके बाद आश्रम की वार्डन की तरफ से थाना कोतवाली में तहरीर दी गयी है जिस पर कोतवाली में पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

देहरादून एसपी सरिता डोभाल ने कहा कि आरोपी और पीड़िता आश्रम में ही रहते है मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

बताते चले कि आश्रम में करीब 50 से ज़्यादा बच्चे रहते है बालिका का मेडिकल करवाया जा रहा है मामले की जांच महिला सब इंस्पेक्टर हिमानी को दी गई है।
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित की तबीयत बिगड़ी और उसने आश्रम के वार्डन को यह बात बताई, जिसके बाद आश्रम प्रशासन ने इसकी शिकायत देर रात खुड़बड़ा पुलिस चौकी में की मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।