उत्तराखंड: मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज शनिवार 13 जुलाई को राज्य के देहरादून, पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी गढ़वाल, उधम सिंह नगर, हरिद्वार, अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

वहीं कुछ स्थानों में बिजली चमकने के साथ ही तेज बारिश को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और टिहरी जिले में भी हल्की से माध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इन जिलों को भी येलो अलर्ट पर रखा गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि इस सप्ताह मानसून की सक्रियता के चलते प्रदेश भर में अच्छी बारिश होने की संभावना है ।

उन्होंने बताया राज्य के जनपदों में कई दौर की तेज बारिश हो सकती है। ऐसे में संवेदनशील इलाकों में जाने वालों को सतर्कता बरतनी चाहिए। चारधाम जाने वाले यात्रियों एवं भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को अतिरिक्त सतर्कता रखनी चाहिए।