January 14, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

उत्तराखंड: इस जिले में इंटरनेट सेवा 24 घंटे के लिए बंद करने के आदेश, जानिए क्यों

उत्तराखंड: उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जनपद के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को ऊधम सिंह नगर जिले में 24 घंटे तक इंटरनेट सेवाओं को बाधित करने के लिए पत्र लिखा है।

आपको बता दें कि उधम सिंह नगर जनपद मुख्यालय रुद्रपुर में आज सुबह गौवंश अवशेष मिलने के बाद तनाव हो गया था और प्रशासन पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था, हालांकि प्रशासन इस तरह के अफवाह और माहौल खराब ना हो जिसके चलते अब प्रशासन टेलीफोन टावरों के कनेक्शन काट दिए गए हैं जिससे कि इंटरनेट सेवा बाधित हो सके और टावर संचालकों और स्टाफ को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी हाल में जनरेटर स्टार्ट कर इंटरनेट सेवा शुरू ना की जाए।

एसएसपी दिलीप सिंह कुॅवर ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह माहौल को न बिगड़ने दें। पुलिस आरोपियों के सुराग के लिए तत्पर हो चुकी है।

About The Author