उत्तराखंड राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगे भाईयों की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बाजपुर में मलेरिया रोड पर ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार दो सगे भाईयों की मौत हो गई।वहीं घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई।
गुरुवार को सुबह केलाखेड़ा के गांव गणेशपुर निवासी मोहम्मद इलियास (28) और उसका भाई फरीद अहमद (23) बाइक से बाजपुर के गांव सीता कालोनी जा रहे थे। तभी युवक मलेरिया रोड पर ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गए।
हादसे में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर एसएसआई विनोद फर्त्याल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को उप जिला चिकित्सालय में भेजा। जहां डॉक्टर ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद चालक ट्रैक्टर ट्राली को छोड़ कर भाग गया।
वहीं मौत की सूचना पर परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे, जहाँ परिवार में कोहराम मच गया और क्षेत्र में शोक की लहर है।


More Stories
हरिद्वार: भाजपा पदाधिकारियों ने किया नवनियुक्त मोर्चा अध्यक्षों का स्वागत
हरिद्वार: राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला छात्र संघ ने विधायक मदन कौशिक को दिया ज्ञापन
ज्ञान भारतम मिशन,संस्कृति मंत्रालय ने पतंजलि विश्वविद्यालय को क्लस्टर सेंटर के रूप में दी मान्यता