November 24, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

उत्तराखंड के युवाओं के लिए डिजिटल साक्षरता और साइबर सुरक्षा जागरूकता पर कार्यशाला का आयोजन

आज दिनांक 17 नवंबर 2025 को पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर, ऋषिकेश में उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकास्ट) व ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी (GEHU) के तत्वावधान में उत्तराखंड के युवाओं के लिए डिजिटल साक्षरता और साइबर सुरक्षा जागरूकता पर कार्यशाला का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम के समन्वयक ग्राफिक एरा हिल विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी, निदेशक प्रो महेश मनचंदा ने कहा कि सामुदायिक पहुँच और सामाजिक प्रभाव के प्रति GEHU की प्रतिबद्धता के तहत, हमने “उत्तराखंड के युवाओं के लिए डिजिटल साक्षरता और साइबर सुरक्षा जागरूकता” पहल के अंतर्गत अपनी श्रृंखला का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह पहल UCOST, उत्तराखंड सरकार द्वारा अपनी आउटरीच और प्रशिक्षण श्रेणी के अंतर्गत वित्त पोषित है।

कार्यशाला में एक आकर्षक और ज्ञानवर्धक सत्र में स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के सह-प्रोफेसर साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ डॉ. गुंजन छाबडा द्वारा डिजिटल धोखाधड़ी की रोकथाम, सुरक्षित और ज़िम्मेदार इंटरनेट व्यवहार, मोबाइल, ब्राउज़र और ऐप सुरक्षा, साइबर अपराध रिपोर्टिंग तंत्र, एथिकल हैकिंग में करियर के अवसर जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक स्नातक छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी के साथ, कार्यशाला अत्यधिक संवादात्मक रही।

पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन के निदेशक प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा ने बताया कि इस मौके पर 10 साइबर सुरक्षा चैंपियनों को उनकी जागरूकता और सक्रिय भागीदारी के लिए सम्मानित किया गया। आज छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा जैसे विषय पर आयोजित कार्यक्रम में जो जानकारी प्राप्त हुई वह अत्यंत महत्वपूर्ण है।

इस अवसर पर विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो एसपी सती द्वारा सभी विशेषज्ञों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया व ग्राफिक एरा हिल विश्वविद्यालय व यूकास्ट की प्रशंसा की गयी।

इस अवसर पर परिसर निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत ने डॉ. मनचंदा, डॉ. गुंजन छाबड़ा का विश्वविद्यालय परिसर की ओर से इस कार्यक्रम के आयोजन लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।

इस अवसर पर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग की फैकल्टी मौजूद रहे।

About The Author