उत्तराखंड के वित्त मंत्री और संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
रविवार को उन्होंने अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में इस बात की घोषणा की। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि वह पुराने आंदोलनकारी रहे हैं और उन्होंने राज्य आंदोलन में हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
विदित हो कि पर्वतीय लोगों के खिलाफ बयान देने के बाद से उनको मंत्री पद से हटाए जाने की मांग हो रही थी।
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद जहां पहाड़ी क्षेत्रों में पर्वतीय समाज के लोगों द्वारा खुशी का इजहार करते हुए आतिशबाजी करने की खबरें आ रही हैं, वहीं मंत्री के इस्तीफे के बाद मैदानी क्षेत्र के लोग भी एकजुट होते जा रहे है और मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे को सरकार द्वारा अस्वीकार करने की बात कह रहे हैं।
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के आवास पर एकत्र हुए सर्व समाज मैदानी मंच के लोगों ने यह आह्वान भी किया है कि अगर इस्तीफा अस्वीकार नहीं किया गया तो कल राजधानी देहरादून को पूरी तरह से बंद कराया जाएगा और जगह-जगह प्रदर्शन और नारेबाजी की जाएगी।