लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) अनिल चौहान को केंद्र सरकार ने देश का नया चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) नियुक्त किया है. वह देश के दूसरे सीडीएस होंगे।
वह पहले सीडीएस विपिन रावत की जगह लेंगे. जिनकी करीब 9 महीने पहले हेलीकॉप्टर हादसे में मौत हो गई थी।
बता दें, कि अनिल चौहान ने सेना में 40 साल तक सेवाएं दी हैं. वह बीते साल ही रिटायर हुए थे। इस संबंध में रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी है कि वह सैन्य मामलों से जुड़े विभाग के सचिव के रूप में भी काम करेंगे।
जनरल विपिन रावत भी उत्तराखंड से थे और देश के पहले सीडीएस थे। वह भी इलेवन गोरखा राइफल से थे। अब उत्तराखंड के ही लेफ्टिनेंट जनरल अनिल जनरल भी सीडीएस बने हैं और वे भी इलेवन गोरखा राइफल से हैं।
देश के दूसरे चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ(सीडीएस) बनने का गौरव एक बार फिर उत्तराखंड के सपूत को प्राप्त हुआ। पौड़ी जिले के मूल निवासी लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान देश के दूसरे सीडीएस बने हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।