October 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

उत्तराखंड: कैबिनेट बैठक में राज्य की पहली जियोथर्मल पॉलिसी के साथ कई प्रस्तावों पर लगी मुहर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक हुई। कैबिनेट बैठक में तमाम महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी। जिसके तहत लोक निर्माण विभाग के तहत प्रदेश के बी ग्रेड के पुलों को ए ग्रेड में अपग्रेड किए जाने को लेकर करोड़ों रुपए की परियोजना को मंजूरी दी गई है।

इसके साथ ही प्रदेश की पहली जियोथर्मल पॉलिसी को मंजूरी मिल गई है। यही नहीं, सतर्कता विभाग को और मजबूत किए जाने को लेकर ढांचे में संशोधन किया गया है। इसके साथ ही जीएसटी विभाग के ढांचे में संशोधन किया गया।

प्रदेश में मौजूद पुलों को अपग्रेड करने के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट को मंजूरी मिली।

About The Author