January 24, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

उत्तराखंड: कोरोना कहर जारी, आज आए 2127 नये मामले, एक की मौत 

उत्तराखंड : आज राज्य के सभी 13 जनपदों में कोरोना वायरस के 2127 नये मामले सामने आए है। जबकि राज्य में आज एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है।

मंगलवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 2127 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई।

जिनमें देहरादून जिले से 991 ,हरिद्वार से 259 , नैनीताल जिले से 451, उधमसिंह नगर से 189 , पौडी से 48, टिहरी से 35, चंपावत से 26, पिथौरागढ़ से 30, अल्मोड़ा 43, बागेश्वर से 04, चमोली से 25 , रुद्रप्रयाग से 13, उत्तरकाशी से 13 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 354304 मरीजों में से 333365 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 6790 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,7430 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 6603 है। इधर रिकवरी रेट 94.54 प्रतिशत पहुंच गया है।

देश में पिछले 24 घंटे में आए 168, 063 नए मामले 277 की गई जान, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 168,063 नए मामले सामने आए हैं, 277 लोगों की जान गई है जबकि 69,959 लोग इस बीमारी से ठीक हुए है।

जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में मामलों की संख्या बढ़कर 358,75,790 पर पहुंच चुकी है। इस संक्रमण से अब तक 484,213 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि देश भर में 345,70,131 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि देश में अब तक कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रोन का आंकड़ा 4461 पहुंच गया है

 

यूपी बीजेपी को झटका: कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद और इन्होंने भी दिया इस्तीफा

 

बसपा का बड़ा ऐलान: मायावती नहीं लड़ेगी चुनाव, जानिए क्यों

About The Author