Thursday, October 16, 2025

समाचार

उत्तराखंड: कोरोना मामलो मेंं फिर बढ़ोतरी, जानिए आज के आंकड़े

उत्तराखंड में आज कोरोना के कुल 17 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 344402 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 13 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 330624 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

बुधवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 17 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई।

जिनमें देहरादून जिले से 05 ,हरिद्वार से 04, नैनीताल जिले से 02, उधमसिंह नगर से 0
, पौडी से 0, टिहरी से 0, चंपावत से 0 , पिथौरागढ़ से 0 , अल्मोड़ा 03, बागेश्वर से 01, चमोली से 02, रुद्रप्रयाग से 0, उत्तरकाशी से 0 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 34440 मरीजों में से 330624 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 6175 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,7411 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 192 है।

About The Author