उत्तराखंड: गुरुद्वारे जा रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली के दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है जिसमें छह की मौत होने का, समाचार है।
एक ट्रॉले ने गुरुद्वारा जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, कई लोग घायल हो गए, जिनका विभिन्न अस्पातलों में इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, यूपी और उत्तराखंड बॉर्डर के सिरसा चौकी के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली को एक ट्राले ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की ट्राली श्रद्धालुओं समेत पलट गई। आनन फानन में सिरसा चौकी पुलिस ने राहगीरों की सहायता से घायलों को बहेड़ी और किच्छा समेत विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया।
रुद्रपुर जिला अस्पताल में भी 17 लोगों का इलाज चला रहा है। जबकि, कुछ लोगों को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर किया गया है। इसके अलावा बहेड़ी अस्पताल भी घायलों को भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्राली में 40 से ज्यादा श्रद्धालु थे। इस हादसे में 6 से ज्यादा लोगों की मौत की सूचना है। घटना की सूचना के बाद जिलाधिकारी, एडीएम भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। सभी घायल सितारगंज के बसघर के रहने वाले थे। जो सभी ट्रैक्टर ट्राली में सवार हो कर उत्तमनगर गुरुद्वारे जा रहे थे। तभी ये हादसा हो गया। फिलहाल, मामले में यूपी पुलिस जांच में जुट गई है।