January 22, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

उत्तराखंड जन मंच टिहरी गढ़वाल ने समस्याओं के समाधान को जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

डीपी उनियाल, नरेन्द्र नगर, गजा: विकास खंड चम्बा के नकोट मखलोगी व गजा में बेहतर संचार सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं कोटेश्वर झील में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए साहसिक खेलों के लिए स्वीकृति मिलने हेतु उत्तराखंड जन मंच टिहरी गढ़वाल ने जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नई टिहरी को ज्ञापन दिया है।

जन मंच के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल तथा सचिव विक्रम सिंह रावत ने बताया कि नकोट मखलोगी में विगत कई वर्षों पहले बी एस एन एल ने नेटवर्क सेवा उपलब्ध कराने के लिए टावर लगाया है लेकिन उसको 3G में अपग्रेड नहीं किया है साथ ही कोई कर्मचारी भी नियुक्त नहीं किया है ।

साथ ही गजा से नकोट सड़क किनारे जी.ओ.कम्पनी ने केबिल विछाई परन्तु कनेक्ट नहीं किया, जिससे बेहतर संचार सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं, पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कोटेश्वर झील में वोटिंग प्वाइंट स्वीकृत किया जाता तो स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता , जबकि कोटेश्वर झील जीरो प्वॉइंट ,क्यारी, पलाम, भासौं , कोटेश्वर तक फैली हुई है , इस झील के निकट पौराणिक कोटेश्वर महादेव मंदिर, घंटाकर्ण धाम मंदिर,तथा राजराजेश्वरी मंदिर स्थित हैं , उत्तराखंड जन मंच टिहरी गढ़वाल ने समस्याओं के समाधान की मांग की है ।

About The Author