January 20, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

उत्तराखंड जल संस्थान हरिद्वार-अधिशासी अभियंता तथा कर्मचारी संघ के मध्य वार्ता सफलतापूर्वक संपन्न

  • महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर बनी सहमति

हरिद्वार: कल दिनांक 13 मई 2025 को कार्यालय अधिशासी अभियंता कार्यालय में कर्मचारी संघ शाखा हरिद्वार के पदाधिकारी एवं प्रबंधक पक्ष के मध्य पूर्व में दिए गए मांग पत्र के बिंदुओं को लेकर बैठक आयोजित की गयी।

उक्त बैठक के दौरान कर्मचारी संघ की ओर से जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा शाखा अध्यक्ष कुलदीप सैनी ,शाखा सचिव भूपेंद्र सिंह, मंडलीय महामंत्री जैनुल सनम ,जनपद सचिव कमल किशोर सैनी एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित हुए।

जबकि प्रबंधक पक्ष की ओर से अधिशासी अभियंता विपिन चौहान, शाखा लेखाकार राकेश पवार, अधिष्ठान लिपिक सौरभ पंवार उपस्थित हुए।

बैठक के दौरान मांग पत्र में दी गई सभी बिंदुओं पर सहमति बनी एवं प्रबंधक पक्ष की ओर से संगठन को काफी समय से चली आ रही संगठन भवन की मांग को पूरा करते हुए रामनगर कार्यालय में एक नए भवन का निर्माण कराय जाने हेतु आश्वासन दिया गया ।

साथ ही तत्काल 20 नग कुर्सी एवं एक ऑफिस टेबल संगठन को उपलब्ध कराई गई इसका अतिरिक्त ओवरटाइम जैसी मांगों का तत्काल समाधान कराया गया।

About The Author