उत्तराखंड: फेसबुक, व्हाट्सएप के माध्यम से प्यार होने के मामले बहुत आतें रहें हैं, लेकिन ऑनलाइन खेलते हुए प्यार होने का एक अलग ही मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार हल्द्वानी की रहने वाली एक युवती को दो ऑनलाइन पब्जी गेम खेलने वाले दोस्तों से प्यार हो गया। उसके ये दोस्त राजस्थान और यूपी के रहने वाले हैं। लड़की ने दोनों दोस्तों को हल्द्वानी बुलाया। जहां लड़की के प्यार में दोनों युवक लड़की के घर के सामने ही आपस में भिड़ गए।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों को थाने ले आई। जहां उनका चालान कर उन्हें घर भेजा गया।
बताया जा रहा है कि शहर की रहने वाली एक युवती ऑनलाइन पब्जी गेम खेलने में माहिर है। गेम के माध्यम से 2 साल पहले राजस्थान के एक युवक के साथ युवती का दोस्ती हो गई। इसके बाद दोनों के बीच मोबाइल पर बातें होने लगी। गेम के साथ-साथ दोनों एक दूसरे को चाहने भी लगे।
इस दौरान युवती का उत्तर प्रदेश मुरादाबाद निवासी पब्जी खेलने वाले एक और युवक से भी संपर्क हुआ। जिसके बाद मुरादाबाद के युवक से भी युवती की दोस्ती हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों युवक और युवती पब्जी खेलने में माहिर हैं।
युवती ने 10 दिन पहले दोनों युवकों को हल्द्वानी आने के लिए कहा। शुक्रवार शाम दोनों युवक हल्द्वानी पहुंचे। युवती के घर के सामने पहुंचे दोनों युवकों ने युवती से प्रेम की बात कही। जिसके बाद दोनों आपस में भिड़ गए। इस दौरान लड़की भी वहां आ गई।
परिवार वालों ने हंगामा होता देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों को थाने ले आई, जबकि लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने दोनों युवकों को छोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि लड़की और दोनों युवक प्रोफेशनल लेवल के पब्जी खिलाड़ी हैं। फिलहाल, युवती का यह कारनामा शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।