उत्तराखंड: राज्य के पिथौरागढ़ में कुदरत का कहर जमकर बरपा। धारचूला के एक गांव में भारी बारिश के बाद भारी तबाही मच गई।

भारत और नेपाल सीमा के करीब बहने वाली लास्को नदी में फटा बादल। तेज बारिश के कारण एक तीन मंजिला मकान के पानी में समा जाने का समाचार है जिसका विडियो वायरल हो रहा है

भारतीय सीमा पर धारचूला के खोतीला गांव में भारी तबाही। धटना  रात 1 बजे की बताई जा रही है।

 

About The Author