उत्तराखंड राजकीय महाविद्यालय प्राध्यापक महासंघ के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को शासन से वार्ता की।

प्रांतीय अध्यक्ष डॉ दिवाकर बौद्ध के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने शुक्रवार को उच्च शिक्षा अपर सचिव डॉ आशीष श्रीवास्तव से देहरादून स्थित सचिवालय में भेंट की। भेंटवार्ता के दौरान उच्च शिक्षा में वार्षिक शैक्षिक कैलेंडर के संबंध में विस्तृत वार्ता की गई।

महासंघ के सलाहकार डॉ बीसी शाह ने कहा कि वार्षिक छुट्टियों में की गई कटौती को कम करने के लिए अपर सचिव ने सकारात्मक आश्वासन दिया है।

संघ के महासचिव डीएस नेगी ने कहा कि प्राध्यापक महासंघ उच्च शिक्षा में गुणवत्ता एवं सत्र नियमित करने के लिए सरकार के द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करता है मगर साथ ही साथ प्राध्यापकों के हितों की रक्षा के लिए भी संघर्ष करता रहेगा।

About The Author