January 27, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

उत्तराखंड: बिहार कैडर के पीसीएस अफसर का ट्रेकिंग के दौरान हुआ निधन

उत्तराखंड : राज्य के चमोली जिले के देवाल विकासखंड के घेस बागजी बुग्याल ट्रेक में ट्रैकिंग में आये बिहार कैडर के एक पीसीएस अधिकारी का आज सुबह अचानक निधन हो गया है। निधन की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बिहार कैडर के 71 पीसीएस राज्य के शैक्षणिक भ्रमण पर हैं। बताया जा रहा है कि बीते सोमवार को 36 पीसीसी ऑफिसरों का दल लोहाजंग, भैकलताल, ब्रहमताल के भ्रमण पर पहुँचे अन्य 35 सदस्यों का दल इस वर्ष घोषित ट्रक ऑफ द ईयर घेस, बागजी, नागाड़ ट्रेक के भ्रमण पर हैं। जिसमें से एक अधिकारी की अचानक मौत हो गई है।

बुधवार सुबह आठ बजे ट्रेकर विवेक कुमार (31) पुत्र अरविंद कुमार घेस-बगजी-नागाड़ ट्रेक के लिए साथियों के साथ रवाना हुए। 14 नवंबर को यह दल घेस पहुंचा। 15 को दियारखेत में रात्रि विश्राम किया।

अचानक विवेक को सांस लेने में दिक्कत हुई तो उसके साथी उसे वापस ले आए। सरमता तक पैदल आने के बाद उसे स्ट्रेचर से सड़क मार्ग घेस तक लाया गया। घेस से 108 के माध्यम से उसे पीएचसी देवाल लाया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल के प्रभारी डॉ. शहजाद अली ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई थी।

 

About The Author