उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने आज 9 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। इससे पूर्व भाजपा के केंद्रीय आलाकमान ने राज्य की 70 विधानसभाओं में से 59 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी पहले ही तय कर दिए थे।

शेष बचे 11 में से 9 प्रत्याशियों की घोषणा भी पार्टी द्वारा दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई है। 6 दिन के इंतजार के बाद काफी माथापच्ची और रायशुमारी के बाद इन लोगों को टिकट दिया गया है। अभी भी 2 सीटों में पेंच फंसा हुआ है।

डोईवाला सीट से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा चुनाव लड़ने से साफ इंकार कर देने के बाद अब भी इस सीट पर सीडीएस दिवंगत विपिन रावत के भाई कर्नल विजय सिंह रावत या किसी अन्य को टिकट देने पर भाजपा अब भी असमंजस में है।

देखें सूची

 Uttarakhand: BJP released second list of candidates, doubts still on 2 seats

BJP today announced the candidates of 9 assembly constituencies for the Uttarakhand assembly elections. Earlier, the BJP’s central high command had already decided candidates in 59 out of 70 assembly constituencies in the state.

Naval times news