October 19, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

उत्तराखंड: बीजेपी विधायक के भाई ने भाभी पर किया फावड़े से जानलेवा हमला

उत्तराखंड: राज्य से बीजेपी विधायक के भाई द्वारा अपनी भाभी पर फावड़े से हमले का मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार भाजपा विधायक के छोटे भाई ने अपनी बड़ी भाभी के ऊपर फावड़े से जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट में घायल हुई भाभी ने देवर के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

मामला पौड़ी जिले के कोटद्वार का है। यहां रतनपुर कुम्भीचौड़ लैंसडोन से भाजपा विधायक दिलीप रावत के तीसरे नम्बर के छोटे भाई ने अपनी बड़ी भाभी पर किसी बात को लेकर उपजे विवाद के चलते फावड़े से जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाभी ने इस मामले में पुलिस को नामजद तहरीर दी है। सूत्र बताते हैं कि मामले में समझौते के प्रयास भी चल रहे हैं।

About The Author