राज्य स्तरीय निपुण ट्रेनिंग टेस्टिंग कैंप प्रादेशिक ट्रेनिंग सेंटर भोपाल पानी में उत्तराखंड राज्य के राजकीय महाविद्यालयो के 20 से भी अधिक महाविद्यालय के रोवर रेंजर्स व ओपन कुरु से टेस्टिंग के लिए पधारे हैं ।

Img 20240314 Wa0007

इस मौके पर उत्तराखंड भारत स्काउट एंड गाइड्स के प्रादेशिक मुख्य आयुक्त मैडम सीमा जौनसारी जो निवर्तमान निदेशक, माध्यमिक शिक्षा रह चुकी है, पधारकर रोवर्स रेंजर्स से रूबरू हुये ।

कल्पना धामी, प्रदेशिक संगठन आयुक्त गाइड के द्वारा जौनसारी मैडम का स्वागत स्कार्फ पहनाकर के किया ।

सीमा जौनसारी मैडम ने छात्रों से जाना कि अभी तक टेस्टिंग कैंप में बीपी सिक्स, दिशा अनुमान, प्रार्थना प्रतिज्ञा, गांठेबंधन तक की का टेस्ट पूर्ण कर लिया है और जिसमें लगभग उत्तीर्ण हो रहे हैं अब अगले पड़ाव में उनकी लॉग बुक चेक की जाएगी जिसके आधार पर पास फेल का रिजल्ट बनाया जाएगा।

मैडम ने सभी को हृदय से शुभकामनाएं प्रेषित की और भविष्य में शीघ्र राज्यपाल कैंप आयोजित करने के लिए आश्वासन दिया।

इस अवसर पर प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट बीरेन्द्र सिह बिष्ट LT Scout ने बताया कि इस राजस्त्तरीय कैंप में राज्य पुरस्कार के रोवर 17, रेंजर्स 23, निपुण कैम्प के लिये 89, रेंजर के 142 कुल 271 रोवर रेंजर इस कैंप में महारथी हासिल करने के लिए आए हैं।

इसी अवसर पर प्रादेशिक संगठन आयुक्त गाइड अंजलि चंद्रोला LT Guide, कल्पना धामी LT Guide, ऑफिस स्टाफ राहुल जी, रावतजी,देवेश, एडवोकेट वीरेंद्र कुमार, डॉक्टर जगमोहन सिंह नेगी, जिला कमिश्नर चमोली, डॉक्टर दयाधर दीक्षित, डॉ विनोद रावत, डॉक्टर रेखा, डॉक्टर भट्ट, डॉक्टर संजीव कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे

कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार, राजकीय महाविद्यालय मीठीबेरी हरिद्वार, जो लीडर ऑफ़ द इवेंट व उत्तराखंड के पहले लीडर ट्रेनर in Rover Section है, ने ज्ञापित किया ।

About The Author