- एशियन डेवलपमेंट टेक्निकल असिस्टेंट टीम द्वारा उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में मॉडल कॉलेज बनाए जाने के संबंध में बैठक
एशियन डेवलपमेंट टीम, की टेक्निकल असिस्टेंट टीम नई दिल्ली द्वारा उत्तराखंड राज्य में 22 कॉलेज एवं विश्वविद्यालय परिसर को मॉडल कॉलेज बनाए जाने हेतु भ्रमण किया जा रहा है।
प्रथम चरण में नैनीताल क्लस्टर के महाविद्यालय एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी, एसबीएस राजकीय महाविद्यालय रुद्रपुर, राधे हरी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर, डीएसबी केंपस कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल एवं उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी के प्राचार्य /कुलपति एवं नोडल अधिकारी द्वारा भौतिक रूप से प्रतिभाग किया गया।
आज दिनांक 28 अप्रैल 2023 को एशियन डेवलपमेंट टीम के सदस्य प्रोफेसर पार्थ बनर्जी, मिस्टर देवेंद्र कुमार, मिसेस पीयाली आचार्य द्वारा महाविद्यालयों को मॉडल कॉलेज बनाए जाने के संबंध में टेंपलेट्स के माध्यम से विभिन्न जानकारियां प्रदान की गई।
एडीबी टीम द्वारा उत्तराखंड के 22 मॉडल कॉलेज एवं केंपस के सर्वप्रथम ऑनलाइन माध्यम से विस्तार में टेंपलेट को समझाया गया तदुपरांत भौतिक रूप से उपस्थित समस्त महाविद्यालयों की प्रस्तुति की गई जिसमें विश्वविद्यालय कैंपस एवं महाविद्यालयों के विजन, मिशन एवं भविष्य में संचालित योजनाओं की चर्चा की गई। प्रोफेसर पार्थ बनर्जी द्वारा बताया गया किस प्रकार महाविद्यालयों को अपने गोल निर्धारित करने हैं और टाइमलाइन से पूर्ण करने हैं।
महाविद्यालय के डेवलपमेंट के लिए प्लानिंग बहुत जरूरी है कॉलेज कैसे अपनी शोध गतिविधि बढ़ा सकता है, एनआईआरएफ में रैंकिंग कैसे इंप्रूव करनी है महाविद्यालय के अपने संसाधनों से बेस्ट प्रैक्टिसेज को चिन्हित करना है। श्री देवेंद्र कुमार जी ने कहा महाविद्यालयों के शिक्षकों को शोध बढ़ाने के लिए प्रयास करने चाहिए, महाविद्यालय के प्रत्येक शिक्षकों को रिसर्च प्रोजेक्ट के लिए प्रयास करना है प्रस्ताव बनाना है, और उत्तराखंड जो विविधता से बना है वहां अरोमैटिक एंड मेडिसिनल प्लांट, सांस्कृतिक विरासत को लेते हुए प्रस्ताव बनाया जा सकता है।
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ओ पी एस नेगी द्वारा समस्त अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया, कार्यक्रम का संयोजन कर रहे कुलसचिव डॉ रश्मि पंत और सहायक निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड डॉ गोविंद पाठक द्वारा कार्यक्रम का आगाज किया गया।
इस बैठक में उच्च शिक्षा निदेशक प्रोफेसर सीडी सूठा, प्रोफेसर संजय पंत, प्रोफेसर पीडी पंत, प्रोफ़ेसर कमल किशोर पांडे प्राचार्य रुद्रपुर, प्रोफेसर एनएस बनकोटी प्राचार्य एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी, प्रोफेसर चंद्रा प्राचार्य काशीपुर, प्रोफेसर चंद्र सिंह नेगी, प्रोफेसर पालीवाल, प्रोफेसर अमानउद्दीन आदि ने प्रतिभाग किया।