उत्तराखंड के सीमांत जिले चमोली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रविवार को 10 :27 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये।
ये झटके जिले के अलग-अलग क्षेत्र में महसूस किये गये हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र से के अनुसार भूकंप की तीव्रता 3.7 एवं गहराई 5.00 किमी मापी गई है।
यहां कर्णप्रयाग, नारायणबगड़, थराली और देवाल में सबसे अधिक झटके महसूस हुए। भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई है।
भूकंप का केंद्र बिंदु गोपेश्वर और जोशीमठ के मध्य था। भूकंप के झटके से किसी भी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई है।चमोली में एक माह पूर्व भी भूकंप के झटके महसूस किये गए थे।
जानकारी के अनुसार, भूकंप के झटके 10 बजकर 27मिनट पर, कर्णप्रयाग, नारायणबगड़, थराली और देवाल में महसूस हुए। भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई है। आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी नें बताया भूकंप का केंद्र चमोली के आसपास बताया जा रहा है। कहीं से किसी नुकसान की सूचना नहीं है।


More Stories
गजा: ऋषिकेश बाइपास परियोजना से नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के विकास को मिलेगी नई गति
हरिद्वार: मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी में आपदा प्रबन्धन हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का समापन
हरिद्वार: ज्योति कलश यात्राओं के संग उमड़ा जनसैलाब, शांतिकुंज बना चेतना का महातीर्थ