हरिद्वार, 29 नवम्बर: उत्तराखंड में केंद्र व राज्य सरकार मिल कर राज्य को नयी ऊंचाई पर ले जा रही है। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड के 25 वर्ष पूर्ण होने पर केंद्र व राज्य सरकार की डबल इंजन की सरकार द्वारा केंद्र से मिलने वाली योजनाओं से उत्तराखंड की प्रगति कर रही है।
केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तराखंड में 2 लाख करोड़ की योजनाएं चल रही है जिसमे ऋषिकेश कर्ण प्रयाग रेल लाइन पर कार्य हो या अन्य योजनाएं चल रही है। नरेश बसंल ने कहा कि बद्रीनाथ में मास्टर पालन के तहत विकास किया जा रहा है।
केदार नाथ व हेमकुण्ड साहेब में रोपवे का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जमरानी बांध से जल संकट से निजात मिलेगी। जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर में नल से जल मिल रहा है।
उज्वला योजना से महिलाओं को फायदा मिला है। प्रधानमंत्री किसान सामान निधि से किसानों को फायदा मिला है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से आपदाओं का दायरा बढ़ाया गया है। गांव-गांव में सड़क जाने से लोगों को सुविधा मिली है। आयुषमान भारत से लाखों लोगों को लाभ मिला है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लैंड जेहाद, लव जेहाद, थूक जेहाद से सख्ती से निपटा गया है।
पिछले चार साल में धामी सरकार द्वारा 41 हजार युवाओं को नौकरी दी गयी है। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने हरिद्वार के विकास की योजनाओं को पत्रकारों के समक्ष रखते हुए बताया कि हरिद्वार में भूमिगत गैस पाइप लाइन बिछाने का काम, तीन सौ बेड का इएसआई का हॉस्पिटल, भूमिगत बिजली आदि का काम हरिद्वार में किया जा रहा है।
प्रेसवार्ता के दौरान मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, सह मीडिया प्रभारी विकास तिवारी, पूर्व पार्षद विनीत जौली, भाजपा नेता विशाल गर्ग आदि मौजूद रहे।


More Stories
गजा: तहसील दिवस मे जिलाधिकारी टिहरी ने सुनी जन समस्याएं, 90 शिकायतें दर्ज
संसद नहीं चलने देना, देश के जनमत का अपमान–अरविन्द सिसोदिया
प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में एक विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन