उत्तराखंड: राज्य मौसम विभाग ने 20 फरवरी तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य में 18 फरवरी से मौसम बदलाव की स्थिति बताते हुए कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते 18 फरवरी को राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर .तथा पिथौरागढ़ जनपदों के 3500 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्र में हल्की वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना जताई है।
साथ ही मौसम विभाग ने 19 फरवरी को राज्य के जनपदों के 2800 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में हल्की से मध्यान्ह वर्षा और बर्फबारी तथा 20 फरवरी को राज्य के जनपदों में 2500 मीटर या अत्यधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने 18 फरवरी को उत्तरकाशी. चमोली .पिथौरागढ़. जनपदों में येलो अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी व्यक्त की है।
जबकि इन जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़ तथा बागेश्वर जनपदों में 19 फरवरी को भारी बरसात तथा 20 फरवरी को इन जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा और बर्फबारी की भी संभावना ओलावृष्टि तथा बिजली गिरने के लिए संभावना व्यक्त करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है ।
जबकि उधम सिंह नगर हरिद्वार ,देहरादून, नैनीताल, चंपावत जनपदों में ओलावृष्टि तथा बिजली गिरने की संभावना का रेड अलर्ट जारी किया गया है।