Thursday, October 16, 2025

समाचार

उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान: जानिए कब बरसेगें बरसेंगे बादल, मौसम में बड़े बदलाव के संकेत

उत्तराखंड : राज्य में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 07 मई तक आंधी और बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

वही 7 मई से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 4 तारीख से 7 तारीख तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं, बिजली चमकने के साथ ही कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने 07 मई तक येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक 07 मई तक तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ ही मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

वहीं राज्य के अनेक स्थानों में झोंकेंदार हवाएं और बिजली चमकने की घटनाएं सामने आ सकती हैं।

About The Author