उत्तराखंड: मौसम विभाग ने राज्य में अगले पांच दिन यानी 9 जुलाई तक भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग देहरादून द्वारा आज सुबह 10:00 बजे जारी वेदर रिपोर्ट के मुताबिक 5 और 6 जुलाई राज्य में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा जबकि सात आठ और 9 जुलाई को भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा।
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के मुताबिक 5 और 6 जुलाई को राज्य के देहरादून टिहरी पौड़ी नैनीताल और चंपावत जनपदों में कुछ स्थानों में भारी बारिश तथा कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है जबकि चमोली बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है।
7 जुलाई को उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जनपदों तथा कुमाऊं मंडल से लगे गढ़वाल मंडल के जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें :
उत्तराखंड: बद्रीनाथ हाईवे पर अलकनंदा में गिरी कार, दो के शव बरामद


More Stories
पौखाल: डॉ. तनु मित्तल ने जेएनवी पौखाल में छात्र-छात्राओं को दिया परीक्षा व कैरियर का मंत्र
गजा: ऋषिकेश बाइपास परियोजना से नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के विकास को मिलेगी नई गति
हरिद्वार: मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी में आपदा प्रबन्धन हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का समापन